धनबाद: गोल्फ ग्राउंड मैदान स्थित डिजनीलैंड मेले में छेड़खानी को लेकर सोमवार की रात जम कर मारपीट हुई. अफरातफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. कला भवन से लेकर कंबाइंड बिल्डिंग तक खदेड़ा-खदेड़ी चलती रही.
दो युवक को पकड़ जम कर पीटा गया. घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार वासेपुर की एक लड़की का हाथ किसी युवक न पकड़ लिया. सूचना पाकर लड़की पक्ष के लोग डिजनीलैंड पहुंचे व आरोपी को खोजने लगे.
छेड़खानी करने वाले भी वासेपुर के ही थे जो भागने में सफल रहे. लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. भाग रहे युवकों की पिटाई की जाने लगी. दो युवक पकड़ा गया. उसकी पिटाई की जा रही थी कि पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया. पकड़े गये युवक में एक डिजनीलैंड का ही दुकानदार है, दूसरा तेलीपाड़ा का है. दोनों खुद को निदरेष बता रहे हैं.