बीसीसीएल : निवारक सतर्कता ही सफल सुशासन का प्रमुख साधन है पर सेमिनार.-फोटो- धनबाद. बीसीसीएल के सतर्कता विभाग द्वारा मनाया जा रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान गुरुवार को कल्याण भवन सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. विषय निवारक सतर्कता ही सफल सुशासन का प्रमुख साधन है’ था. शुरुआत निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा, निदेशक(वित्त) केएस राजशेखर व आइएसएम के प्रोफेसर डॉ प्रमोद पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके निदेशक तकनीकी (परिचालन) श्री झा ने कहा कि आपके सभी क्रियाकलापों पर जन साधारण की पूरी निगाह है. आपके सभी कार्य दूसरों द्वारा देखे जा रहे हैं व आंके जा रहे हैं. मौके पर निदेशक (वित्त) श्री राजशेखर ने कहा कि कंपनी में सभी स्तर पर आइटी मुख्य रूप से उपलब्ध है. उसी के माध्यम से सभी को कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मौके पर मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) बीएस मिश्रा ने आरटीआइ से संबंधित विषय पर विशेष रूप से जानकारी दी. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) एसके झा ने किया. मौके पर सभी क्षेत्रों के मुख्य महाप्रबंधक व महाप्रबंधक तथा मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. आयोजन में महाप्रबंधक (सतर्कता)विकास कुमार व विक्रम सिंह, एके जैन, अंजनी कुमार, कुमार मनोज का विशेष योगदान रहा.
???????? : ?????? ??????? ?? ??? ?????? ?? ?????? ???? ?? ?? ???????.-
बीसीसीएल : निवारक सतर्कता ही सफल सुशासन का प्रमुख साधन है पर सेमिनार.-फोटो- धनबाद. बीसीसीएल के सतर्कता विभाग द्वारा मनाया जा रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान गुरुवार को कल्याण भवन सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. विषय निवारक सतर्कता ही सफल सुशासन का प्रमुख साधन है’ था. शुरुआत निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement