धनबाद. दवा कारोबारियों की देशव्यापी हड़ताल जिले में असरदार रही. 600 रिटेल व हॉलसेल की दुकानें बंद रही. हड़ताल से लगभग दो करोड़ का कारोबार ठप रहा. हालांकि पीएमसीएच के अासपास व निजी नर्सिंग होम में चल रही दवा की दुकानें खुली रही. धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बैंकमोड़ व रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया.एसोसिएशन के सुरेंद्र ठक्कर व ललित अग्रवाल ने हड़ताल को पूर्णत: सफल बताया.
कहा कि ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स के आह्वान पर एकदिवसीय बंदी की गयी थी. मौके पर दुर्गा झा, एमएस खान, सरोज सरकार, आनंद प्रसाद, धीरज दास, प्रताप मल्लिक, अशोक चौधरी,सुमंतों गुप्ता, प्रकाश गोयल, सोहेब रजा आदि उपस्थित थे.
भूली में बंद रही दवा दुकानें
भूली. ऑल इंडिया कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा आहूत बंदी को लेकर बुधवार को भूली की सभी दवा दुकानें बंद रही. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बंद को सफल बनाने में एसो. के भूली जोनल हेड निमाई दत्ता, गणेश सिंह, दशरथ लाल वर्णवाल, उदय प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ. एमके वर्मा, बबलू श्रीवास्तव आदि ने अहम भूमिका निभाई.