धनबाद: कोयलांचल में प्रभात खबर की ‘खरीदारी उत्सव’ की धूम है. प्रत्येक काउंटर में भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रभात खबर का ’खरीदारी उत्सव 2013‘ एक अक्तूबर से चल रहा है. यह उत्सव 10 नवंबर तक चलेगा. दुर्गा पूजा, दीपावली, बकरीद व छठ पर खरीदारी करनेवाले ग्राहकों के लिए प्रभात खबर इनाम जीतने का अवसर प्रदान कर रहा है.
इस योजना के तहत ग्राहकों को हर खरीदारी पर ड्रा कूपन मिलेगा. संबंधित दुकानों में प्रभात खबर का कूपन उपलब्ध है. आपको बस इतना करना है कि कूपन को भर कर संबंधित दुकान में बने ड्राप बॉक्स में डाल देना है. इसमें लकी विजेता को पुरस्कृत किया जायेगा. कुल चार ड्रा होंगे. स्कूटी, एलसीडी, वाशिंग मशीन, मोबाइल सहित ढेरों इनाम हैं.
कपड़े, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, फर्नीचर आदि की खरीद कर कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.