धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने सभी बीडीओ को प्रखंडों में 15 अगस्त को सोलर लालटेन वितरण का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ज्रेडा द्वारा प्राप्त लालटेन वैसे लोगों को देना है बिजली से वंचित हैं. डीसी ने कहा कि सीएलएफ सोलर लैंप के लिए लाभुक से अंशदान की राशि 850 रुपये तथा एलक्ष्डी सोलर लैंप के लिए 228 रुपये ही लेना है. इन लैंपों का वितरण ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से ही करना है.
बीआरजीएफ और आइएपी योजनाओं की समीक्षा : डीसी प्रशांत कुमार ने बुधवार को आइएपी और बीआरजीएफ की योजनाओं की समीक्षा के दौरान अभियंताओं और बीडीओ से कहा कि पंचायती राज व्यवस्था की मूलभूत अधिसंरचना है, इसीलिए निश्चत समय सीमा में ही इनका निर्माण सुनिश्चत करायें. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थल चयन की बाबत जारी मार्गनिर्देश के अनुरूप काम होना चाहिए.
आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को भी उन्होंने अभियान के तौर पर लिए जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि पैक्स गोदाम, आंगनबाड़ी केंद्र अथवा पंचायत सचिवालय का निर्माण मानकों के अनुरूप होना चाहिए एवं गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए. बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे.