दो अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तारबरवाअड्डा. बरवाअड्डा पुलिस ने शुक्रवार को जीटी रोड भीतिया मोड़ से दो अंतरप्रंातीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया़ इस दौरान आइकॉन फोर्ड गाड़ी संख्या ओआर 02 एइ 5111 में लदा 30 किलो गांजा जब्त किया गया है़ जब्त गांजा की कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गयी है़ गांजा गाड़ी की डिक्की में चेंबर बना एक-एक किलो का पैकेट बना कर रखा गया था़ गांजा को कटक ओडि़शा से बेगूसराय बिहार ले जाया जा रहा था़ थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान इसे पकड़ा़ उनके साथ सअनि रामाशीष सिंह, अरविंद सिंह, रामाशीष यादव आदि थे़ सूचना पाकर इंस्पेक्टर प्रेम रंजन शर्मा ने थाना पहुंच कर गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की़ गिरफ्तार उमेश कुमार (30) खगडि़या एवं मोहम्मद आलम (35) बेगूसराय का रहनेवाला बताया जाता है़ इसके पूर्व राजगंज पुलिस ने जीटी रोड से 28 जनवरी को 67 किलो गांजा लदी बोलेरो 1 फरवरी को दो वाहनों से पौने दो क्विंटल गांजा व पांच पांच फरवरी को गोविंदपुर पुलिस ने 100 किलो गांजा पकड़ा था़ इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रेम रंजन शर्मा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है़
बरवाअड्डा में पकड़ाया 30 किलो गांजा
दो अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तारबरवाअड्डा. बरवाअड्डा पुलिस ने शुक्रवार को जीटी रोड भीतिया मोड़ से दो अंतरप्रंातीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया़ इस दौरान आइकॉन फोर्ड गाड़ी संख्या ओआर 02 एइ 5111 में लदा 30 किलो गांजा जब्त किया गया है़ जब्त गांजा की कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गयी है़ गांजा गाड़ी की डिक्की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement