Advertisement
डॉक्टर भदानी के चेंबर में घुस कर मारपीट
दवा दुकानदार की पिटाई के बाद तनाव, दूसरे दुकानदार के खिलाफ आरोप धनबाद : धनबाद थाना अंतर्गत हंस विहार कॉलोनी स्थित पीएमसीएच सजर्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भदानी के निजी क्लिनिक में शुक्रवार को मारपीट की गयी. आरोप स्वाति मेडिकल के लोगों पर लगाया गया है. आरोप है कि दवा दुकानदार आत्मा राम के […]
दवा दुकानदार की पिटाई के बाद तनाव, दूसरे दुकानदार के खिलाफ आरोप
धनबाद : धनबाद थाना अंतर्गत हंस विहार कॉलोनी स्थित पीएमसीएच सजर्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भदानी के निजी क्लिनिक में शुक्रवार को मारपीट की गयी. आरोप स्वाति मेडिकल के लोगों पर लगाया गया है.
आरोप है कि दवा दुकानदार आत्मा राम के साथ मारपीट की गयी और डॉक्टर के साथ र्दुव्यवहार किया गया. डॉक्टर भदानी व डॉ कैलाश प्रसाद सहित कई डॉक्टर दवा दुकानदार के साथ धनबाद थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी. दूसरी तरफ स्वाति मेडिकल के संचालक अबोध मंडल ने भी आत्मा राम के खिलाफ मारपीट व दुकान से रुपया निकाल लेने की शिकायत की .
इधर, डॉ भदानी व डॉ कैलाश प्रसाद के अनुसार पुलिस के एक वरीय अधिकारी केस नहीं लेने का दबाव बना रहे हैं. बातचीत कर मामले को रफा-दफा करना चाह रहे हैं. डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार से भी मिला और कार्रवाई की मांग की. आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष को भी सूचना दे दी गयी है.
आत्मा राम को फोन पर मिल रही थी धमकी
दवा दुकानदार आत्माराम के अनुसार पिछले कई दिनों से दुकान बंद करने के लिए फोन पर धमकी दी जा रही थी. शुक्रवार को डॉक्टर साहब अपने चेंबर में बैठ कर मरीज देख रहे थे. मैं भी वहां था. स्वाति मेडिकल के अबोध मंडल अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और मेरे साथ मारपीट करने लगे.
बरटांड़ चेंबर के लोग पहुंचे डा भदानी के आवास
घटना के बाद बरटांड़ चेंबर के लोग स्वाति मेडिकल के पक्ष में डॉ भदानी के आवास पहुंचे. आवास में चल रहे मेडिकल दुकान बंद करने की बात कही. इस पर डॉ भदानी ने कहा कि आज दवा दुकान बंद कराने की बात कह रहे हैं. कल घर खाली करने को कहेंगे. ऐसे में हमलोग कहां जायेंगे.
क्या है मामला
डॉ भदानी के अनुसार पहले मेरे द्वारा मरीजों को जो भी परची लिखी जाती थी, वह स्वाति मेडिकल में जाती थी. स्वाति मेडिकल को अपने आवासीय चेंबर में दवा दुकान खोलने की भी बात कही थी, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. उसके बाद आत्मा राम ने वहां पर दुकान खोली. यहां दुकान खुलने से मेरे द्वारा लिखी परची स्वाति मेडिकल में कम जाने लगी. इसी बात को लेकर स्वाति मेडिकल के लोगों ने मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement