धनबाद: संघ लोक सेवा आयोग ने अक्तूबर 2012 में आयोजित सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का परिणाम जारी कर दिया है. गुमला की डॉ तनुप्रिया सामान्य कोटि में देश भर में 18 वें स्थान पर रही हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, डॉ तनुप्रिया झारखंड में टॉपर रही हैं. वह हरियाणा के रोहतक में रह कर दंत चिकित्सक के रूप में कार्य कर रही हैं.
पिता विमल किशोर एलआइसी (गुमला) के सीनियर ब्रांच मैनेजर हैं. मां रूना किशोर गृहणी हैं. इस साल भी धनबाद कोयलांचल के दो होनहारों ने यूपीएससी में कामयाबी के परचम लहराये हैं. नीचे राजबाड़ी रोड, झरिया निवासी जनार्दन प्रसाद वर्णवाल के छोटे पुत्र मृत्युंजय कुमार वर्णवाल को 156 रैंक , जबकि लाहबनी धनबाद निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र एवं राम खेलारी सिंह के नाती चंद्र मोहन सिंह को 262 वां रैंक मिला है.
बोकारो के अनुज सिंह को 74 वां स्थान मिला है. अनुज सिंह ने डीपीएस बोकारो से 12 वीं की परीक्षा पास की है. उन्होंने आइआइटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की है.
परीक्षा में हजारीबाग के आकाश जैन ने 233 वां स्थान प्राप्त किया है. आकाश जैन (पिता स्वरूपचंद जैन व मां शकुंतला देवी ) वर्तमान में सर्विस टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर हैं. जमशेदपुर के हर्ष सिंह को 385 वां स्थान मिला है. हर्ष सिंह जमशेदपुर में कोचिंग इंस्टीटय़ूट के संचालक एनके सिंह के पुत्र हैं. 12 वीं करने के बाद उन्होंने आइआइटी रूढ़की से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. झारखंड लोक सेवा आयोग से हाल में ही सूचना सेवा में चयनित वेद प्रकाश सिंह ने 120 वां स्थान लाया है. वेद प्रकाश सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जाैनपुर के रहनेवाले हैं. वर्तमान में एटीआइ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.