03 बोक 34 – संबोधित करते गोमिया विधायक योगेंद्र महतो03 बोक 35 – विजेता टीम को गुलदस्ता प्रदान करते संतोष रजवार दो दिवयसीय महिला फुटवॉल टुर्नामेन्ट पिंड्राजोरा . विनोद विहारी महतो स्मृति संकल्प समारोह का 24वाँ वार्षिक महोत्सव शनिवार को नगेनमोड़ में मनाया गया। संकल्प समारोह के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक योगेन्द्र महतो ने दो दिवयसीय महिला फुटवॉल टूर्नामेन्ट मैच के दौरान श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल का बढ़ावा देना एवं ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से खेलना चाहिए. सभी विजेता व उपविजेता को प्रतिभावों का मुख्य अतिथि योगेन्द्र महतो व विशिष्ट अतिथि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्दीय महासचिव सन्तोष रजवार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट के विजेता रामकृष्ण महतो मेमोरियल सिंदरी चास रोड़ को नगद 3600 रुपये एवं उपविजेता चयाडीह स्टुडेन्टस क्लब पश्चिम बंगाल को नगद 2900 रुपये देकर सम्मानित किया गया. समारोह को सफल बनाने में अध्यक्ष राम किंकर महतो, सचिव शशि भुषण महतो, कोषाध्यक्ष मुखिया सुरेश चन्द्र महतो, संचालक पार्वती चरण महतो, प्रो0 खलील मोमिन अंसारी, झारीलाल महतो, मनभुल महतो, सम्पुर्ण सोरेन, राजा रंजन सहिस, महाराज महतो, रामपद दास, रजनी कांत महतो, ज्ञानदेव प्रमाणिक, पद्दलोचन महतो, धनेश्वर महतो, मुरलीधर महतो, मधुसुदन महतो आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट वीडियो
रामकृष्ण महतो मेमोरियल सिंदरी विजेता
03 बोक 34 – संबोधित करते गोमिया विधायक योगेंद्र महतो03 बोक 35 – विजेता टीम को गुलदस्ता प्रदान करते संतोष रजवार दो दिवयसीय महिला फुटवॉल टुर्नामेन्ट पिंड्राजोरा . विनोद विहारी महतो स्मृति संकल्प समारोह का 24वाँ वार्षिक महोत्सव शनिवार को नगेनमोड़ में मनाया गया। संकल्प समारोह के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक योगेन्द्र महतो ने दो […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
