धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के कुस्तौर एरिया के तत्कालीन महाप्रबंधक (जीएम) एसपी सिंह को सीबीआइ की विशेष अदालत ने शनिवार को दोषी करार देते हुए सजा सुनायी है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम संजय कुमार की अदालत ने एसपी सिंह को एक वर्ष का सश्रम कारावास तथा 50 हजार रुपये आर्थिक जुर्माना की सजा सुनायी. सजायाफ्ता को अपील के लिए एक माह की जमानत पर मुक्त किया गया है.
बीसीसीएल के जीएम एसपी सिंह को एक वर्ष की सजा
धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के कुस्तौर एरिया के तत्कालीन महाप्रबंधक (जीएम) एसपी सिंह को सीबीआइ की विशेष अदालत ने शनिवार को दोषी करार देते हुए सजा सुनायी है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम संजय कुमार की अदालत ने एसपी सिंह को एक वर्ष का सश्रम कारावास तथा 50 हजार रुपये आर्थिक जुर्माना […]
आरोपी जीएम के खिलाफ सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कहा गया था कि अभियुक्त एसपी सिंह ने सीबीआइ के इंस्पेक्टर श्याम लामा को चार अगस्त 2011 को पांच लाख रुपये रिश्वत देने की पेशकश की थी. सीबीआइ द्वारा कुस्तौर एरिया में एक दिन पूर्व कोयले की जांच की गयी थी, जिसमें 49% कोयला का शॉर्टेज पाया गया था.
आरोपी ने इसी शॉर्टेज को मैनेज करने के लिए सीबीआइ इंस्पेक्टर को रिश्वत देने का प्रयास किया था. सीबीआइ ने चार अगस्त 2011 को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. एसपी सिंह अब बीसीसीएल से रिटायर हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement