भूली : भूली पुलिस ने पिछले कई दिनों से मंदिरों में चोरी कर रहे चोरों को पकड़ लिया है. इसमें विगत तीन दिन पहले भूली बी ब्लॉक शिव मंदिर में दानपेटी तोड़ कर फरार हुए चोर भी शामिल है.
भूली पुलिस ने गुरुवार को चोरी के मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ कर जेल भेज दिया. तीनों पर मंदिर की दान पेटी तोड़कर पैसे चुराने तथा पूर्व पार्षद अशोक यादव के कार्यालय का सीसीटीवी कैमरा चुराने का आरोप है. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर चोरी गये दो सीसीटीवी कैमरा भी बरामद कर लिया है. तीनों नाबालिगों में दो आजाद नगर तथा एक ए ब्लाॅक अांबेडकर नगर का रहने वाला है.
इस संबंध में बैंकमोड़ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने भूली ओपी में प्रेस वार्ता कर बताया कि पार्षद कार्यालय से सीसीटीवी कैमरा चुराने के दौरान इन युवकों का फुटेज कैमरे के हार्डडिक्स में कैद हो गया था, जिसके आधार पर पुलिस इन तीनों तक पहुंची. पूछताछ में तीनों ने मंदिर की दानपेटी तोड़ कर पैसे निकालने की बात भी कबूली है. प्रेस वार्ता में भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार भी माैजूद थे.