धनबाद : नगर निगम में इंधन घोटाला मामले में सफाइकर्मी सिकंदर झा को काम मुक्त कर दिया गया है. अप्रैल व मई में ईंधन की अधिक खपत मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया था, जवाब नहीं देने के आलोक में सोमवार को नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने उसे कार्यमुक्त कर दिया.
बताते चलें कि निगम में चल रहे सभी वाहनों में जीपीएस ट्रेकिंग डिवाइस लगा है. मई माह में परिवहन शाखा पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा धनबाद अंचल अंतर्गत चल रहे ट्रैक्टर, टिपर, हुक लोडरआदि वाहनों की जीपीएस की जांच की गयी थी. जांच में ट्रैक्टर में 174.6 लीटर, टिपर में 26.5 लीटर, हुक लोडर में 275 लीटर इंधन की खपत अधिक पाया गया. लगभग 32 हजार रुपये की इंधन चोरी दिखायी गयी.