घनुडीह : बस्ताकोला क्षेत्र की केओसीपी कोलियरी में मंगलवार को सुरक्षा व उत्पादन को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें परियोजना विस्तार कर उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए श्रमिक व अधिकारियों के बीच संवाद हुआ. मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जीएम सोमेन चटर्जी ने कहा कि केओसीपी के 12 नंबर नया पैच के साढ़े आठ हजार मीटर में ढाई लाख क्यूबिक मीटर ओबी हटा कर तीन लाख टन कोयला उत्पादन करना है. कहा कि टीम वर्क से ही उत्पादन लक्ष्य हासिल होगा.
परियोजना विस्तार, उत्पादन व सुरक्षा कंपनी की रीढ़ है. घर से कार्य स्थल तक सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए. जनवरी तक बेरा दोबारी जंगल का फॉरेस्ट क्लियरेंस करा लिया जायेगा. आवास मरम्मत के लिये दिसंबर माह तक सिविल विभाग से संपर्क करें. बरसात के समय उत्पादन में गिरावट को शीघ्र दूर किया जायेगा.
ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि व श्रमिकों ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया. जीएम ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. मौके पर एजीएम पीके मिश्रा, एमसी शर्मा, संजीव कश्यप, आरएन प्रसाद, बी साहा, मुमताज अहमद, अजीत आनंद, अभिषेक वॉल्टर पाल, एके महतो, नरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, रणधीर केसरी, शिवशंकर महतो, तुलसी रवानी, प्रभाष सिंह, हरेंद्र शर्मा, संजय निषाद, अशोक पांडेय, आशीष तिवारी, दीनानाथ सिंह, कालीपद, रंगम कुमार, हीरालाल, तेजेंदर वर्मा आदि थे.