धनबाद : निगम के नये भवन का शिलान्यास 14 अक्तूबर को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल करेंगे. बिरसा मुंडा पार्क के ठीक सामने तीन एकड़ भू-खंड पर नगर निगम का भवन बनेगा. अगले 50 वर्षों के विस्तार को देखते हुए प्रधान कार्यालय का 42 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है.
Advertisement
निगम के नये भवन का शिलान्यास 14 को
धनबाद : निगम के नये भवन का शिलान्यास 14 अक्तूबर को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल करेंगे. बिरसा मुंडा पार्क के ठीक सामने तीन एकड़ भू-खंड पर नगर निगम का भवन बनेगा. अगले 50 वर्षों के विस्तार को देखते हुए प्रधान कार्यालय का 42 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है. छह मंजिला भवन में पार्षदों के […]
छह मंजिला भवन में पार्षदों के बैठने के लिए अलग से सभागार होगा. हर विभाग के लिए अलग-अलग जोन होगा. मीटिंग व कांफ्रेंस हॉल, ऑडिटोरियम, पार्क व कैंटीन आदि की व्यवस्था होगी. नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने बताया कि शिलान्यास समारोह में सभी पार्षदों को आमंत्रित किया गया है.
छठ के पहले पूरी होगी तालाबों की सफाई : नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने शुक्रवार को सफाई निरीक्षक व सुपरवाइजर के साथ बैठक कर तालाबों की सफाई का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र में 86 तालाब हैं. उनकी सफाई युद्ध स्तर पर शुरू की जाये. छठ के पहले तालाबों की सफाई पूरी कर ली जायेगी.
संवेदक काम शुरू करें अन्यथा होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने शुक्रवार को संवेदकों के साथ बैठक की. वैसी योजना जिनका एग्रीमेंट हो चुका है, उसे जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया. चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले काम शुरू नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement