धनबाद : डी-नोबिली स्कूल कोड़ाडीह के जवाब से अंसुष्ट जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह ने जिले के डी-नोबिली स्कूल ग्रुप के सभी आठ स्कूलों को शो-कॉज किया है. डीएसइ ने चार बिंदुओं पर तीन दिनों के भीतर हर स्थिति में जवाब देने का निर्देश दिया है. उन्होंने एक पत्र जारी करके सभी स्कूलों से पूछा है कि उनके यहां कितनी कक्षाएं संचालित होती हैं? उन्हें किस बोर्ड या एजेंसी से मान्यता या संबद्धता मिली है? एनओसी कहां से मिला है? स्थापना का वर्ष क्या है और साथ ही सभी स्कूलों को उनके कार्यालय में पूर्व प्रपत्र -एक समर्पित किया गया है या नहीं?
BREAKING NEWS
डीएसइ ने सभी डी-नोबिली स्कूलों को किया शो-कॉज
धनबाद : डी-नोबिली स्कूल कोड़ाडीह के जवाब से अंसुष्ट जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह ने जिले के डी-नोबिली स्कूल ग्रुप के सभी आठ स्कूलों को शो-कॉज किया है. डीएसइ ने चार बिंदुओं पर तीन दिनों के भीतर हर स्थिति में जवाब देने का निर्देश दिया है. उन्होंने एक पत्र जारी करके सभी स्कूलों से पूछा […]
बता दें कि डी-नोबिली कोड़ाडीह दुष्कर्म प्रकरण के बाद डीएसइ ने 11 सितंबर को स्कूल को नोटिस भेज कर शो-कॉज किया था. प्रबंधन को स्कूल परिसर में बच्चों को सुरक्षा देने में नाकाम बताया था. साथ ही इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा था. लेकिन स्कूल प्रबंधन के जवाब से असंतुष्ट हो उसकी मान्यता रद्द करने के लिए जिला प्राथमिक शिक्षा समिति में प्रस्ताव लाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. यह नोटिस इसी कड़ी का हिस्सा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement