30 यूनिट मॉड्यूलर शौचालय में किसी का बेसिन टूटा तो किसी का नल गायब
Advertisement
बिग बाजार के सामने मॉड्यूलर शौचालय बना कबाड़, आइआइटी के पास खुल गया गराज
30 यूनिट मॉड्यूलर शौचालय में किसी का बेसिन टूटा तो किसी का नल गायब 1.08 करोड़ की लागत से बनी थी 30 यूनिट 91 लाख की लागत से बना है नया 37 मॉड्यूलर शौचालय, एक साल से लटका है ताला धनबाद :मॉड्यूलर शौचालय के नाम पर करोड़ों रुपये बर्बाद हो गये. किसी शौचालय के सामने […]
1.08 करोड़ की लागत से बनी थी 30 यूनिट
91 लाख की लागत से बना है नया 37 मॉड्यूलर शौचालय, एक साल से लटका है ताला
धनबाद :मॉड्यूलर शौचालय के नाम पर करोड़ों रुपये बर्बाद हो गये. किसी शौचालय के सामने गराज खुल गया तो किसी के बेसिन व नल की चोरी कर ली गयी. कुछ में ताला बंद है तो कुछ कबाड़ बन गया है. दो साल पहले 1.08 करोड़ की लागत से 30 यूनिट मॉड्यूलर शौचालय बनाया गया. इसका इस्तेमाल भी नहीं हो रहा था. 37 नयी यूनिट और बना दी गयी. जो पुरानी 30 यूनिट बनी है, उसमें न तो पानी कनेक्शन का ध्यान रखा गया और न ही स्पॉट का. आइएसएम के पास एक मॉड्यूलर शौचालय है, जिसमें ताला लटका हुआ है.
शौचालय के ठीक सामने गराज खुल गया है. श्रमिक चौक में भी मॉड्यूलर शौचालय बना है, लेकिन यहां भी ताला लटका हुआ है. इसके ठीक सामने लोग लघु शंका करते हैं. बिग बाजार के सामने बने मॉड्यूलर शौचालय को उखाड़ कर सड़क की दूसरी ओर रख दिया गया है.
झाड़ी के बीच बना दिया मॉड्यूलर शौचालय : वार्ड नंबर 21 अंतर्गत रानीबांध तालाब की दूसरी ओर एक यूनिट मॉड्यूलर शौचालय बनाया गया है. शौचालय की चारों ओर झाड़ी है. यहां शौच के लिए कोई नहीं आता है. शौचालय का बेसिन टूटा है और नल चोरी हो गयी है. शौचालय को देखकर लगता है कि महीनों से इसकी सफाई नहीं हुई है.
शौचालय के ऊपर एक छोटी टंकी है, लेकिन कभी भी इसमें पानी नहीं रहता है. शौचालय इतना गंदा है कि लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. पार्षद अंदिला देवी की मानें तो शौचालय तो बनवा दिया गया, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की गयी. नगर निगम के प्राय: मॉड्यूलर शौचालय का यही हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement