छोटे काम के टेंडर में नहीं ले रहे रुचि
टुंडी, पूर्वी टुंडी की कई योजनाओं का नहीं हो पा रहा काम
नक्सलियों की लेवी वसूली बनी बाधक
धनबाद :जिले के नक्सल प्रभावित टुंडी, पूर्वी टुंडी प्रखंड में कम लागत वाली योजनाओं के लिए संवेदक सामने नहीं आ रहे हैं. कई योजनाओं के लिए टेंडर ही नहीं पड़ा, तो कई में सिंगल टेंडर पड़ने से काम आवंटित नहीं हो पाया. इसके चलते इन दोनों प्रखंडों में 50 लाख रुपये से अधिक की योजनाएं अधर में लटक गयी हैं.
Advertisement
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए नहीं मिल रहे संवेदक, योजनाएं लटकीं
छोटे काम के टेंडर में नहीं ले रहे रुचिटुंडी, पूर्वी टुंडी की कई योजनाओं का नहीं हो पा रहा कामनक्सलियों की लेवी वसूली बनी बाधकधनबाद :जिले के नक्सल प्रभावित टुंडी, पूर्वी टुंडी प्रखंड में कम लागत वाली योजनाओं के लिए संवेदक सामने नहीं आ रहे हैं. कई योजनाओं के लिए टेंडर ही नहीं पड़ा, तो […]
क्या है मामला : जिला परिषद की तरफ से सदस्यों की अनुशंसा पर 20-20 लाख रुपये की योजनाएं ली गयी हैं. इसका टेंडर जिला परिषद की तरफ से निकाला गया. लेकिन टुंडी एवं पूर्वी टुंडी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लिए आहूत निविदा में एक का टेंडर भी फाइनल नहीं हो पाया. सूत्रों के अनुसार अधिकांश काम के लिए कोई टेंडर ही नहीं पड़ा. पूर्वी टुंडी क्षेत्र के कुछ काम के लिए सिंगल टेंडर पेपर गिरा. इसके कारण इन टेंडरों को भी रद्द कर दिया गया. अब उग्रवाद प्रभावित टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में फिर से टेंडर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement