धनबाद : भाजपा विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह हत्याकांड में आरोपित डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह को लगभग सात माह बाद हाइकोर्ट ने जमानत दे दी. हर्ष ने 30 नवंबर 2018 को सीजीएम की अदालत में आत्मसमर्पण किया था. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. हाइकोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से वरीय अधिवक्ता आरएस मजूमदार ने बहस की, जबकि अभियोजन से एपीपी शेखर सिन्हा ने अपना पक्ष रखा. अदालत ने उभय पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हर्ष को जमानत दे दी.
Advertisement
रंजय हत्याकांड में हर्ष को हाइकोर्ट से मिली जमानत
धनबाद : भाजपा विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह हत्याकांड में आरोपित डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह को लगभग सात माह बाद हाइकोर्ट ने जमानत दे दी. हर्ष ने 30 नवंबर 2018 को सीजीएम की अदालत में आत्मसमर्पण किया था. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. हाइकोर्ट में […]
सरेशाम मारी गयी थी रंजय को गोली : 29 जनवरी 2017 को रंजय सिंह को चाणक्य नगर मोड़ पर सरेशाम गोली मारी गयी थी.
रंजय अपने दोस्त राजा यादव के साथ स्कूटी से जा रहे थे, तभी अपराधियों ने रंजय की हत्या गोली मारकर कर दी थी. राजा ने गोली मारने वाले की पहचान बबलू मामा उर्फ रूना सिंह के रूप में की थी. रूना हर्ष सिंह का खासमखास था. रूना सिंह उर्फ बबलू मामा की एक अगस्त 2018 को गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस के समक्ष बयान दिया था कि हर्ष के कहने पर उसने रंजय सिंह की हत्या की थी. रंजय सिंह ने हर्ष की गाड़ी को ओवरटेक किया था. इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. हत्या का कारण यही बना था. पुलिस द्वारा सौंपी गयी चार्जशीट में इसका जिक्र है.
पुलिस ने हर्ष के विरुद्ध जानलेवा हमला, हत्या के लिए षड़यंत्र, हत्या औरहत्या के लिए अवैध हथियार का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए धारा 302 ,307,120(बी ) भा.द. वि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोप पत्र दायर किया था.
रंजय हत्या कांड : कब-क्या हुआ
29 जनवरी 2017 : रंजय सिंह की गोली मार कर हत्या.
एक अगस्त 2018 : आरा के बेरथ से मामा की गिरफ्तारी की गयी. 8 अगस्त को उसे जेल भेजा.
9 अगस्त 2018 : टीआइ परेड में राजा ने मामा की पहचान की.
11 अगस्त 2018 : पुलिस ने मामा काे रिमांड पर लिया.
20 अगस्त 2018 : हर्ष सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया गया.
29 अगस्त 2018 : हर्ष के खिलाफ कुर्की का इश्तेहार जारी किया गया.
5 नवंबर 2018 : पुलिस ने मामा पर चार्जशीट सौंपा.
30 नवंबर 2018 : हर्ष सिंह ने सरेंडर किया.
एक दिसंबर 18 : पुलिस ने हर्ष काे दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement