धनबाद : बीरबल हेंब्रम की बेटी संजना (थैलेसीमिया से पीड़ित) की मौत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. दो दिन पहले संजना को पीएमसीएच में ब्लड चढ़ाया गया था.
हादसे में पिता गंभीर हालत में है. उसे काफी चोट है. सामाजिक कार्यकर्ता अंकित राजगढ़िया ने कहा कि दो थाने की लड़ाई में आज संजना का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. पीएमसीएच के प्रिंसिपल व सुपरिटेंडेंट से बात की गयी तो उन्होंने कहा शनिवार को सुबह छह बजे पोस्टमार्टम करवा दिया जायेगा. संजना के पिता की हालत नाजुक है, उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया है.