झरिया : बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के गोपालीचक मोड के समीप एना परियोजना आउट सोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थक शनिवार को भिड़ गये. यहां कई चक्र हवाई फायरिंग व बमबाजी की खबर है. घटना की सूचना पाकर बोर्रागढ पुलिस व झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल (जेएच 10 एक्यू 6467) व बम का अवशेष बरामद किया.
सिंह मेंशन समर्थक पुटकी निवासी मनोज कुमार राम व रघुकुल समर्थक, सचिव असंगठित मजदूर मोर्चा सह कुस्तौर निवासी प्रमोद सिंह ने एक दूसरे पर मारपीट और गोली चलाने का आरोप लगाया है. दोनों ने एक-दूसरे पर बमबाजी व जानलेवा हमला करने का आरोप भी लगाया है.
बताया जा रहा है कि एना आउटसोर्सिंग परियोजना कैंप में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने झंडा फहराया. उनके जाने के बाद कैंप के बाहर दोनों गुट आपस में भीड़ गये. स्थानीय लोगों की माने तो सिंहमेंशन समर्थक गया प्रताप सिंह का उक्त परियोजना में दबदबा चलता था जिसकी देखरेख अभी गया के भाई पार्षद शैलेन्द्र सिंह कर रहे है.
बम का अवशेष मिला
बोर्रागढ ओपी प्रभारी केपी सिंह ने कहा कि घटना स्थल से ब्लास्ट बम का अवशेष बरामद हुआ है. गोली का खोखा पुलिस को नहीं मिला. शिकायत के आलोक में जांचकर कार्रवाई होगी.