नशे में धुत हो बिग बाजार इलाके में घूम रही थी प्रेमी के साथ
परिजन के फटकार लगाने पर खोया आपा
धनबाद : शहर के सहयोगी नगर सेक्टर 2 के समीप सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे शराब के नशे में धुत एक छात्रा अपने मां-बाप से ही भिड़ गयी. छात्रा बिग बाजार के समीप अपने प्रेमी के साथ घूम रही थी. कार्मिक नगर की रहनेवाली छात्रा के कदम एक जगह नहीं ठहर रहे थे. प्रेमी-प्रेमिका दोनों अपने में मस्त थे, तभी छात्रा के माता-पिता वहां पहुंच गये. उन्हें देख छात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा. वह बेपरवाह होकर सिगरेट के कश खींचे जा रही थी.
अपनी बेटी की करतूत देख माता-पिता का पारा चढ़ गया. दोनों ने बेटी को फटकार लगायी तो वह उन्हीं से भिड़ बैठी. माता-पिता की बेटी से नोक-झोंक होने लगी. इसी बीच प्रेमी मौके से खिसक गया. हो-हल्ला सुन वहां मौजूद लोग इकट्ठा हो गये. लोग-बाग छात्रा की करतूत को शर्मनाक बता रहे थे. लड़की अपने माता-पिता के साथ जाने को तैयार नहीं थी. नशे में धुत छात्रा अपने पिता से ही तेज आवाज में बहस करने लगी. उसका कहना था कि वह 22 साल की है, कमाती है अपनी मर्जी की करेगी. माता-पिता किसी तरह जबरन उसे कार में बैठा कर घर ले गये.