29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी पारा शिक्षकों ने घेरा विधायक आवास

बरवाअड्डा : राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा गोविंदपुर के बैनर तले पारा शिक्षकों का घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. पारा शिक्षक विधायक फूलचंद मंडल के आवास के समक्ष डेरा डाले हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी. […]

बरवाअड्डा : राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा गोविंदपुर के बैनर तले पारा शिक्षकों का घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. पारा शिक्षक विधायक फूलचंद मंडल के आवास के समक्ष डेरा डाले हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी. इधर हड़ताल से गोविंदपुर प्रखंड के अधिकतर स्कूलों में दो सप्ताह से मध्याह्न भोजन बंद है.
विधायक आवास के सामने करेंगे आत्महत्या : पारा शिक्षक प्रखंड अध्यक्ष निरंजन दे, सचिव सुशील कुमार पांडेय, सुदामा महतो एवं नयन मिश्रा ने कहा कि विधायक यदि हमलोगों की मांग पूरा नहीं कराते हैं, तो विधायक आवास के सामने आत्महत्या करेंगे. इतने कम मानदेय में परिवार चलाना संभव नहीं है. घुट-घुट कर जी रहे हैं. सरकार सांसद व विधायकों के वेतन में हर साल इजाफा कर रही है.
अरबों रुपये फिजूलखर्जी में बर्बाद कर रही है. लेकिन पारा शिक्षक मानदेय बढ़ाने की मांग करे तो सरकार कहती है कि पैसा नहीं है. मौके पर रंजीत मंडल, सुशील कुमार पांडेय, संजय सिंह, नरेश प्रसाद महतो, आशुतोष रजक, अनिता देवी, देवंती देवी, जहां आरा परवीन, दिलीप राय, रोशन पांडेय, रामेश्वर रजवार, निरंजन महतो, प्रवीण चौधरी समेत सैकड़ों पारा शिक्षक थे.
भजन-कीर्तन कर गुजार रहे रात : पारा शिक्षक भजन-कीर्तन कर रात गुजार रहे हैं. रात का खाना खाने के बाद सभी शिक्षक ढोलक, मांदर, झाल बजाकर रातभर भजन करते हैं. पारा शिक्षकों ने कहा कि मच्छर के कारण सो नहीं पाते. इसलिए मनोरंजन कर रात गुजार रहे हैं.
सरकार विचार करे : फूलचंद
विधायक श्री मंडल ने कहा कि सरकार से मांग करता हूं कि जल्द विधायक दल की बैठक बुलाकर पारा शिक्षकों की समस्या का निदान करायें ताकि गांव में भाजपा के प्रति लोगों में फैल रही नाराजगी को रोका जा सके.
विधायक राज सिन्हा के आवास के बाहर डेरा डाला
धनबाद. झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से मंगलवार को भी विधायक राज सिन्हा के आवास के समक्ष घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम किया गया. पारा शिक्षक अपने बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल थे. धरना स्थल पर ही शिक्षकों ने खाना बनाकर खाया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय एवं संचालन प्रखंड सचिव रवींद्र नाथ महतो ने किया.
मौके पर रंजीत महतो, अशोक चक्रवर्ती, कौशल कुमार, अश्विनी सिंह, पिंकी सिंह, अभिलाषा झा, सुभद्रा राय, कुमुद सिन्हा, सुमन कुमारी, मिनी सिंह, सुषमा वर्मा, रामाशंकर राम, राज कुमार मंडल, देवनारायण महतो, रेखा कुमारी, रितु कुमारी, रंजू कुमारी, राधेश्याम वर्मा, लघु पासवान, गिरीश महतो समेत सैकड़ों पारा शिक्षक मौजूद थे.
हड़ताल से अभी भी 694 स्कूल बंद
धनबाद. पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण कई सरकारी स्कूलों के पढ़ाई बाधित हो रही है. हड़ताली पारा शिक्षकों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. मंगलवार को भी कई पारा शिक्षक काम पर नहीं लौटे. इसका असर बच्चों पर पड़ रहा है. हड़ताल के कारण जिले के कुल 694 स्कूल बंद रहे. इनमें बाघमारा के 86, बलियापुर के 73, धनबाद के 32, गोविंदपुर के 153, झरिया के 12, निरसा के 105, तोपचांची के 69, टुंडी के 112, पुर्वी टुंडी के 49 स्कूल शामिल हैं.
नवोदय विद्यालय का फॉर्म भरवाने में सहयोग करेंगे पारा शिक्षक
धनबाद. झारखंड शिक्षा मित्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों को कक्षा पांच के सभी बच्चों का नवोदय विद्यालय परीक्षा 2019 हेतु रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. संघ के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रज मोहन पाठक के सभी जिलाध्यक्षों को दिये निर्देश के अनुसार सभी प्रखंडों के नये प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षा मित्रों द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्यों व अभिभावकों से संपर्क कर पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विद्यालय से रिकॉर्ड निकाल कर ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कराना है. उन्होंने कहा कि भले हम हड़ताल पर हैं लेकिन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें