धनबादः भाजपा नेता और सांसद पीएन सिंह ने कहा कि उन्होंने जनता और जन प्रतिनिधि के बीच की दूरी कम की है. चाहे वार्ड आयुक्त रहे या फिर विधायक या सांसद .धनबाद के विकास के लिए वह हर संभव कदम उठायेंगे. सांसद रविवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा ट्रस्ट की ओर से लुबी सकरुलर रोड के निकट अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चौधरी ने की.
संचालन सीताराम शर्मा ने किया. सांसद ने कहा कि मैंने जीवन में हमेशा निष्ठा का पालन किया है और आगे भी करता रहूंगा. 15 वर्ष विधायक और दो बार सांसद बनाने में ब्रrार्षि समाज ने जिस तरह साथ दिया और जिस उत्साह और विश्वास से अभिनंदन किया उसके लिए सभी के प्रति आभार. कोयलांचल में राजनीतिक आदर्श को ऊंचे स्थान तक पहुंचाने में एक प्रतिनिधि के नाते मैंने सार्थक भूमिका निभाने का प्रयास किया है. उन्होंने यहां के लोगों से विकास के लिए दलगत भावना एवं जातिगत भावना से ऊपर उठकर आगे आने का आह्वान किया. संस्था के नवल किशोर प्रसाद सिंह एवं शैलेंद्र सिंह ने कहा कि श्री सिंह मृदुभाषी हैं. इनके व्यक्तित्व की जितनी प्रशंसा की जाये कम है. उन्होंने श्री सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की उम्मीद जतायी और उसके लिए शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में डॉ उर्मिला सिन्हा, राजा राम शर्मा, दामोदर सिंह चौधरी, राम बालक सिंह, ध्रुव सिंह, पारस तिवारी, मंटू शर्मा, राम प्रवेश शर्मा, शोभा रंजन सिंह, संजय पांडेय, अरविंद सिंह, हरि प्रकाश लाटा, मानस प्रसून, राज सिन्हा, मिल्टन पार्थ सारथि, नितिन भट्ट, सुरेंद्र शर्मा, महेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इससे पहले शुभेंदु देव बर्मन और उनकी टीम ने स्वागत गान किया. अंत में सत्येंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सुरेश चौधरी ने समाज की ओर से शाल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सुरेंद्र शर्मा, सत्येंद्र कुमार तथा महेंद्र शर्मा ने अहम भूमिका निभायी.