धनबाद : न्यू मुरली नगर के रहनेवाले प्रभु राम ने गुरुवार को महिला थाना में आवेदन देकर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगायी है. प्रभु राम ने महिला थाना प्रभारी सरिता कच्छप को बताया कि उनका संयुक्त परिवार है.
तीन बहू बेटी पत्नी सब साथ में रहते हैं. छोटे बेटे करण सिंह की शादी 2015 में जमुई निवासी सोनी देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही बहू पूरे परिवार के साथ गाली गलौज करने लगी. कई बार समझौता कराया गया. कुछ दिनों के बाद फिर प्रताड़ित करना प्रारंभ कर देती है.
बुधवार की रात पूरे परिवार के साथ अमर्यादित व्यवहार की. गुरुवार को सुबह बिना बताये घर से गायब हो गयी. बहू के कारण मेरा पूरा परिवार आतंकित है. अत: मेरी बहू को समझा कर मेरा परिवार बसाने की कृपा करें. थाना प्रभारी ने जल्द कारवाई का आश्वासन दिया है.