10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : जिले में ऑटो का न्यूनतम किराया आज से छह रुपये

संघ और जिला प्रशासन के बीच बनी सहमति धनबाद : धनबाद जिला में आॅटो का न्यूनतम किराया 13 जून से न्यूनतम छह रुपये होगा. मंगलवार को जिला प्रशासन व ऑटो संचालकों के बीच दो राउंड की वार्ता के बाद न्यूनतम किराया पर सहमति बनी. आज एसडीएम अनन्य मित्तल के साथ झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन व […]

संघ और जिला प्रशासन के बीच बनी सहमति
धनबाद : धनबाद जिला में आॅटो का न्यूनतम किराया 13 जून से न्यूनतम छह रुपये होगा. मंगलवार को जिला प्रशासन व ऑटो संचालकों के बीच दो राउंड की वार्ता के बाद न्यूनतम किराया पर सहमति बनी. आज एसडीएम अनन्य मित्तल के साथ झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन व सेवा दल चालक संघ के सदस्यों ने वार्ता हुई. इसमें एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे भी मौजूद थे. प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले न्यूनतम किराया पांच रुपया ही रखने को कहा. इसका ऑटो संचालकों ने विरोध किया. आॅटो चालक न्यूनतम सात रुपया किराया की मांग कर रहे थे. एक बार वार्ता टूट गयी. शाम में दुबारा वार्ता हुई. दूसरे दौर की बातचीत में छह रुपये पर सहमति बनी.
ऑटो संघ के सदस्यों ने कहा कि रांगाटांड़ में नगर निगम के द्वारा सैरात की नीलामी की गयी है उसमें भी अधिक लेने की शिकायत एसडीएम से की. कहा कि वहां 12 घंटे के लिए 15 रुपये वसूला जाता है जो गलत है. प्रत्येक चार घंटे पर पांच रुपये का प्रावधान है. एसडीएम ने इस पर जांच कराने का आश्वासन दिया. वार्ता में संघ की ओर से सुनील सिंह, सुनील पासवान, रवींद्र कुमार, बबलू सिंह, सुनील रवानी सहित दर्जनों ऑटो चालक मौजूद थे.
धनबाद जिले में ऑटो का न्यूनतम किराया छह रुपये होगा. इस पर उपायुक्त ने भी सहमति दे दी है. लंबी दूरी के रूटों पर पूर्व में तय बीस प्रतिशत की बढ़ोतरी ही मान्य होगा.
अनन्य मित्तल, एसडीएम, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें