Advertisement
जिला परिषद बोर्ड की बैठक 19 जून को, कई एजेंडों पर होगी चर्चा
धनबाद : धनबाद जिला परिषद बोर्ड की बैठक 19 जून को होगी. इस संबंध में सोमवार को जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई ने आदेश जारी कर दिया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि दिसंबर में हुई बैठक के बाद तीन बार बोर्ड की बैठक के लिए प्रस्ताव भेजा गया. लेकिन, हर बार किसी न किसी कारण […]
धनबाद : धनबाद जिला परिषद बोर्ड की बैठक 19 जून को होगी. इस संबंध में सोमवार को जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई ने आदेश जारी कर दिया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि दिसंबर में हुई बैठक के बाद तीन बार बोर्ड की बैठक के लिए प्रस्ताव भेजा गया. लेकिन, हर बार किसी न किसी कारण से बैठक टल गयी. 30 मई, छह जून को भी बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए कहा गया था.
लेकिन, जिप के सीइओ सह डीडीसी के उपलब्ध नहीं रहने के कारण इसे टालना पड़ा. अब ईद के बाद 19 जून को जिप बोर्ड की बैठक होगी. इसके लिए सभी जिप सदस्यों के अलावा बोर्ड के अन्य सदस्यों को भी पत्र भेजा गया है. कहा कि अब हर दो-तीन माह पर जिप बोर्ड की बैठक होगी. जिप की लंबित योजनाओं में तेजी लाने को लगातार दबाव बनाया जा रहा है. टैंकर से जलापूर्ति के लिए सभी सदस्यों काे अग्रिम राशि जारी कर दी गयी है. सदस्यों को टैंकर से जलापूर्ति का बिल समय से जमा करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement