23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल सहियाओं का प्रखंड कार्यालय में धरना 13 को

चास : विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड की जल सहियाओं की ओर से 13 जून को चास प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया जायेगा. यह निर्णय झारखंड असंगठित जल सहिया संघ के बैनर तले रविवार को पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय परिसर में हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष शकुंतला देवी व […]

चास : विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड की जल सहियाओं की ओर से 13 जून को चास प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया जायेगा. यह निर्णय झारखंड असंगठित जल सहिया संघ के बैनर तले रविवार को पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय परिसर में हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष शकुंतला देवी व संचालन सुमित्रा मंडल ने किया.
जल सहियाओं ने कहा कि सरकार के अन्य कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के बाद भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हमारी बातों को अनसुना किया जाता है. काम लेकर जाने पर उन्हें टाल दिया जाता है. प्रोत्साहन राशि समय पर नहीं दी जा रही है. इसके बावजूद लेकिन फिर भी अधिकारी मौन हैं. धरना के बाद जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
मौके पर मनिका महतो, शिप्रा देवी, मीनू मुर्मू, लक्ष्मी देवी, कौशल्या देवी, कल्पना देवी, सुनीता देवी, बसंती देवी, सीमा देवी, उषा देवी, पूनम देवी, अनिता देवी, सरीता देवी, उषा दे,लक्ष्मी देवी, चांदमुनी देवी, मलिका देवी, कौशल्या देवी, पुतुल देवी, रीता देवी, पूर्णिमा देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें