धनबाद : शुक्रवार को बारिश आने के बाद बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. शहर के सभी इलाकों में 2:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक लगातार बिजली कटी रही. शाम के 7:00 बजे बिजली ने दस्तक तो दी मगर उसके साथ लुकाछिपी का खेल शुरू हो गया. देर रात तक बिजली कट-कट कर आती रही. […]
धनबाद : शुक्रवार को बारिश आने के बाद बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. शहर के सभी इलाकों में 2:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक लगातार बिजली कटी रही. शाम के 7:00 बजे बिजली ने दस्तक तो दी मगर उसके साथ लुकाछिपी का खेल शुरू हो गया. देर रात तक बिजली कट-कट कर आती रही. नया बाजार सब स्टेशन के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि पुराना बजारा, बैंक मोड़, मनईटांड़, वासेपुर आदि क्षेत्रों में बारिश आने व बिजली कड़कने से डीवीसी द्वारा दोपहर के 2:00 बजे बिजली काट दी गयी थी.
हालांकि शाम को 7:00 बजे बिजली आ गयी थी. मगर लोड शेडिंग के चलते थोड़ी देर के लिए परेशानी हुई. वहीं हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम पासवान ने बताया कि उनके इलाके में बारिश के दौरान ही बिजली कटी. मगर उसके बाद लोड शेडिंग ने देर रात तक लोगों को परेशान किया.
डीवीसी के बिजली काटे जाने से परेशान रहे लोग :डीवीसी द्वारा शुक्रवार को शहर में साढ़े पांच घंटे बिजली की कटौती से लोग काफी परेशान दिखे. दिन में ऊमस से भरी गर्मी में लोग बिजली का इंतजार करते रहे. बताया कि 33 केवी गोधर वन और गणेशपुर टू फीडर में 9:30 मिनट से 3:00 बजे तक मेंटेनेंस का काम चलने से डीवीसी द्वारा बिजली काटी गयी थी. इसकी वजह से आधा शहर में बिजली की समस्या रही.
कई जगह गिरे पेड़-पौधे टूटी डालियां
आंधी-बारिश के कारण आज शहर के कई क्षेत्रों में पेड़ की डालियां टूट गयी. सरायढेला महतो टोला में सुरेश महतो के मकान पर विशालकाय पेड़ गिर गया. इससे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
कई इलाके में आज भी गुल रहेगी बिजली
पोल शिफ्टिंग, शहरी विद्युतीकरण योजना व अन्य दूसरे कामों को लेकर शहर के कई हिस्सों में शनिवार को घंटों बिजली गुल रहेगी. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि सीएमआरआई 11 केवी में सुबह 6:00 बजे से 1:00 बजे तक काम चलने के कारण दुहाटांड़, पथराकुल्ही, टिकियापाड़ा आदि क्षेत्रों में बिजली की कटौती की जायेगी. वहीं हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम पासवान ने बताया कि आरएआरपी-डीआरपी के काम को लेकर सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक बिजली काटी जायेगी. इससे वृदांवन कॉलोनी, सहयोगी नगर, सुगियाडीह, खरनागढ़ा, कुसुमविहार, वनस्थली कॉलोनी, कोलाकुसमा आदि क्षेत्रों में बिजली काटी जायेगी.