धनबाद : अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार ने सेल प्रबंधन को टासरा प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को समाहरणालय में आधारभूत संरचनाओं के लिए भूमि उपलब्धता से संंबंधित बैठक में एसी ने उक्त निर्देश दिया. बैठक में डीसीएलआर डीके सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, बीएसएनएल, सेल टासरा के प्रतिनिधि, सभी अंचल अधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि बेनागड़िया, महुदा, दामकाड़ा बरवा, मनईटांड़ में पीएचसी बनाने हेतु भूमि की आवश्यक्ता है. बैठक में एमपीएल के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि प्रगति पोर्टल पर दाखिल खारिज के मामलों को 15 दिनों के अंदर निष्पादन करें. सेल की टासरा परियोजना के लिए किये जा रहे भू-अर्जन की समीक्षा में पाया गया कि सेल द्वारा भू-अर्जन काफी धीमी गति के किया जा रहा है. सेल द्वारा विस्थापितों के पुनर्वास के लिए अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. एसी ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. धनबाद अंचल में बस स्टैंड के लिए लगभग 15 एकड़ भूमि चिह्नित करने का निर्देश धनबाद सीओ को दिया गया.