धनबाद : झारखंड सरकार ने शराब बेचने का तरीका बदला, टेंडर प्रक्रिया को छोड़ स्वयं शराब बेचनी शुरू की. लेकिन शराब दुकान की संस्कृति आज तक नहीं बदली. इस कारण शहर सहित पूरे जिला में सरकारी शराब की दुकानों पर अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है.
Advertisement
दुकानों में अधिक दाम में बिक रही है शराब
धनबाद : झारखंड सरकार ने शराब बेचने का तरीका बदला, टेंडर प्रक्रिया को छोड़ स्वयं शराब बेचनी शुरू की. लेकिन शराब दुकान की संस्कृति आज तक नहीं बदली. इस कारण शहर सहित पूरे जिला में सरकारी शराब की दुकानों पर अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है. नीब बीयर में 10 व फुल में […]
नीब बीयर में 10 व फुल में 20 रुपया ज्यादा : झारखंड स्टेट वेबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड पूरे राज्य में शराब दुकान का संचालन कर रहा है.
इसी को लेकर शुक्रवार को बरटांड़ स्थिति अनुज्ञप्ति संख्या 002-एफएलएक्स डीएचएन दुकान पर प्रभात खबर के प्रतिनिधि ग्राहक बन कर शराब खरीदने गया. दुकानदार से एक बीयर खरीदी, उस बीयर की बोतल की कीमत 100 रुपया है, लेकिन दुकानदार ने 105 रुपया मांगा, पूछने पर ठंडा करने के नाम पर मांगा. रसीद की डिमांड की तो कहा कि इसका पूरा हिस्सा ऊपर तक जाता है. इसके अलावा उसने बीपी व सिग्नेचर ब्रांड की फुल बोतल शराब की कीमत 760 रुपया बतायी, जबकि इसकी कीमत कम है. दुकान के बाहर में न तो मूल्य का चार्ट टांगा पाया गया और न ही ग्राहकों का बिल दिया जा रहा है.
चार करोड़ का होता है कारोबार
धनबाद जिला में देशी शराब की 24 दुकान, विदेशी 41 व कंपोजिट 10 दुकानें विभिन्न स्थानों पर खुली है. इसमें मई माह में विदेशी शराब की बिक्री 3, 34, 06906 रुपया की हुई, जबकि देशी व कंपोजिट मिलाकर 3,06,0000 रुपया का बिक्री की गयी. ऐसे में लगभग सभी दुकानों से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री की जा रही है.
राय पूछते ही छापामारी शुरू : शराब दुकान में अधिक दाम में शराब बिकने पर बयान जानना चाहा तो सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार ने अपने विभाग के सभी इंस्पेक्टर की टीम बना कर छापामारी करने के लिए भेज दिया. इस दौरान तीन टीम ने अलग-अलग दुकानों में शाम को छापेमारी की. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement