आधा दर्जन युवकों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
व्यवसायी के घर पथराव बकरीहाट में अतिक्रमण हटाने से जुड़ा है मामला
आधा दर्जन युवकों ने दिया घटना को अंजाम एक आरोपी गिरफ्तार सुरक्षा के लिए पीड़ित के घर पुलिस बल तैनात आरोपी राशन व्यापारी पर लगा रहे मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत करने का आरोप झरिया : झरिया के बकरीहाट में गुरुवार काे अतिक्रमण हटाने से नाराज आधा दर्जन युवकों ने बीती रात राशन व्यापारी सुजल दत्ता […]
एक आरोपी गिरफ्तार
सुरक्षा के लिए पीड़ित के घर पुलिस बल तैनात
आरोपी राशन व्यापारी पर लगा रहे मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत करने का आरोप
झरिया : झरिया के बकरीहाट में गुरुवार काे अतिक्रमण हटाने से नाराज आधा दर्जन युवकों ने बीती रात राशन व्यापारी सुजल दत्ता के घर पर पथराव कर दिया. युवकाें को आशंका थी कि मुख्यमंत्री जनसंवाद में व्यापारी ने ही शिकायत की, जिसके बाद उनकी दुकानें तोड़ी गयीं. पथराव से राशन व्यवसायी सुजल दत्ता के घर की खिड़की के शीशे टूट गये व कमरे में ईंट-पत्थर के टुकड़े भर गये. व्यवसायी परिवार ने पूरी रात दहशत में गुजारी. शुक्रवार को व्यवसायी ने झरिया थाना में वहीं के रहने वाले सोनू यादव, मुटन यादव, मोनू यादव, अजय यादव, राजू यादव व पप्पू सिंह पर घर पर पथराव करने, मारपीट कर दुकान में घुस कर चोरी करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ चल रही है. सुजल ने पुलिस से कहा कि आरोपियों की करतूत से उसका पूरा परिवार रात दहशत में रहा. किसी भी समय आरोपियों उसे व उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं. झरिया पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यवसायी के घर पर पुलिस के दो जवानों की तैनाती कर दी है. झरिया थाना में कांड संख्या115/18 पर भादंवि की धारा 427, 379, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने देर शाम अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपी घर छोड़ कर फरार हैं.
गाली-गलौज व मारपीट भी की : सुजल दत्ता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को बकरीहाट में अतिक्रमण हटाओ अभियान में उसकी भी दुकान तोड़ दी गयी थी. वह टूटी दुकान से अपना सामान हटा रहा था. इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचे और गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. दुकान में घुस कर सामान चोरी कर ली. विरोध किया तो रात में घर पर पथराव शुरू कर दिया.
आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित के घर पर सुरक्षा के लिए दो जवान तैनात किये गये हैं. अन्य आरोपियों की खोजबीन चल रही है.
उपेंद्रनाथ राय, थानेदार, झरिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement