18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारबंद अपराधियों ने ट्रांसफॉर्मर लूटा, दहशत

लोदना बंद कोलियरी का मामला पार्ट्स पुर्जे ले भागे क्रिमिनल सीआइएसएफ जवानों को पत्थरबाजी कर खदेड़ा लोदना : लोदना ओपी अतंर्गत लोदना की बंद कोलियरी 6/7 पिट में गुरुवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया और वहां कार्यरत सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया. उसके बाद अपराधियों ने पिट पर लाइटिंग […]

लोदना बंद कोलियरी का मामला

पार्ट्स पुर्जे ले भागे क्रिमिनल
सीआइएसएफ जवानों
को पत्थरबाजी कर खदेड़ा
लोदना : लोदना ओपी अतंर्गत लोदना की बंद कोलियरी 6/7 पिट में गुरुवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया और वहां कार्यरत सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया. उसके बाद अपराधियों ने पिट पर लाइटिंग लाइन के लिए लगा 10 केवी के ट्रांसफॉर्मर व बंद हॉलेज मशीन के पार्ट्स पुर्जे समेत अन्य लौह सामग्री लूट ली. उसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये बतायी जाती है. लूटपाट शुरू करने पर कुछ कर्मी पिट से भाग कर पास स्थित सीआइएसएफ कैंप पहुंचे और जवानों को सूचना दी. जवान पेट्रोलिंग पार्टीं को सूचना देकर लाठी डंडा के साथ पिट पहुंचे, तभी सीआइएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी भी वहां पहुंची गयी.
लेकिन, ट्रांसफॉर्मर खुल जाने के कारण पिट के आसपास अंधेरा पसरा हुआ था. उसका फायदा उठाकर अपराधियों के दल ने दूसरी ओर से सीआइएसएफ के जवानों पर पत्थरबाजी की उन्हें खदेड़ दिया. मजबूर होकर जवान वापस कैंप लौट गये. उसके बाद अपराधी आराम से लूट के सामानों को लेकर चले गये. अपराधी ट्रांसफार्मर लूटने के क्रम में केबल काट कर छोड़ दिये थे. इसके कारण शॉर्ट सर्किंट होने से लोदना पावर हाउस से बिजली ट्रीप कर गयी. इससे पूरा लोदना क्षेत्र अंधकार में डूब गया.
बाइक की डिक्की से दस हजार की चोरी
मुगमा. निरसा थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया, मुगमा के बाहर बाइक की डिक्की तोड़कर कर चोरों ने दस हजार रुपया नकद, पासबुक आदि शुक्रवार को चोरी कर ली. भुक्तभोगी तिलतोड़िया निवासी नीलकांत मांझी ने घटना की शिकायत निरसा पुलिस से की है. चोरों ने डुप्लीकेट चाबी से डिक्की खोलकर घटना को अंजाम दिया.
लूट की घटना हुई है
अभियंता टीके दुबे ने कहा कि लूट की घटना हुई है. अपराधी लाइटिंग ट्रांसफॉर्मर को लूट कर ले गये हैं. सुरक्षा प्रहरी से लिखित शिकायत मांगी गयी है. उसके बाद थाना में शिकायत की जायेगी.
घटना की जानकारी नहीं
लोदना ओपी प्रभारी दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है. प्रबंधन की ओर से थाना में कोई शिकायत नहीं की गयी है.
हर्ल में स्थानीय बेरोजगारों को मिले रोजगार : आनंद महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें