धनबाद : लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के खिलाफ आइएमए धनबाद ने गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. नेतृत्व जिला सचिव डॉ सुशील कुमार ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कुछ चिकित्सक दवा बनाने वाली कंपनियों के पैसे से विदेश में कांफ्रेंस करते होंगे, लेकिन पूरे चिकित्सक समुदाय को बदनाम नहीं किया जा सकता है.
इलाज कराने विदेशों के कई मरीज भारत आ रहे हैं, इससे देश को विदेशी मुद्रा मिल रही है, उक्त बयान से यह प्रभावित होगा. चिकित्सकों ने कहा कि जेनेरिक दवा गुणवत्तापूर्ण व मानकों पर सही है तो इसे केवल गरीब ही क्यों खायें. जेनेरिक दवा सभी वर्ग के लोगों को खानी चाहिए. इसे कड़ाई से लागू करें. हर प्रखंड व गांव में जेनेरिक दवा की दुकान खोलनी चाहिए, ताकि सभी लोगों को दवा आसानी से उपलब्ध हो. मौके पर डॉ मेजर (चंदन), डॉ लोकेश जालान, डॉ राकेश इंदर आदि शामिल थे.