33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाम नहीं तो काम नहीं, 13 से जमाडा में हड़ताल

धनबाद : जमाडा की एटक से संबद्ध यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर टीएम उमेश्वर तिवारी के साथ वार्ता की. वार्ता इस बात पर विफल हो गयी कि ‘दाम नहीं तो काम नहीं’. प्रतिनिधिमंडल में विनोद मिश्रा, राधा रमण सिंह, अमरेंद्र नारायण सिंह, मो. असलम, गांधी बाबा सहित अन्य […]

धनबाद : जमाडा की एटक से संबद्ध यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर टीएम उमेश्वर तिवारी के साथ वार्ता की.
वार्ता इस बात पर विफल हो गयी कि ‘दाम नहीं तो काम नहीं’. प्रतिनिधिमंडल में विनोद मिश्रा, राधा रमण सिंह, अमरेंद्र नारायण सिंह, मो. असलम, गांधी बाबा सहित अन्य शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 13 मार्च से वह काम बंद करके अनिश्चिकालीन हड़ताल करेंगे. उन्होंने मांग की कि कर्मियों का 36 माह का बकाया वेतन भुगतान की बात छोड़ दें. कम से कम वर्तमान में वेतन तो नियमित कर दें.
टीएम ने कहा कि इस बारे में एमडी से बात करके निर्णय लिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि एक तरफ कर्मियों का बकाया वेतन बढ़ता जा रहा है दूसरी तरफ जमाडा की आय के तमाम स्रोत छीने जा रहे हैं. यही वजह है कि अर्थाभाव व उचित उपचार के अभाव में कर्मी एक एक कर दम तोड़ते जा रहे हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें