धनबाद: पटना धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गयी. स्टेशन आने के बाद संटिंग के दौरान यार्ड में गंगा दामोदर एक्सप्रेस को पीछे करने के दौरान सिग्नल बॉस को तोड़ते हुए बेपटरी हो गयी.
इस घटना के बाद अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. इस घटना के तुरंत बाद बोगियों को पटरी पर वापस लाने की कोशिश जारी है. संटिग के दौरान सबसे पिछली बॉगी पटरी से उतर गयी. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.