33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के बिना तड़पते हैं लोग और काम की सुस्त रफ्तार

धनबाद : सड़क निर्माण के नाम पर बार-बार शट डाउन लेने से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. शहर में अभी बरवाअड्डा से श्रमिक चौक तक साढ़े पांच किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है. ऊर्जा विभाग पहले पेड़ काटने, फिर कटे पेड़ों की जड़ हटाने और अब 33 हजार और 11 हजार वोल्ट […]

धनबाद : सड़क निर्माण के नाम पर बार-बार शट डाउन लेने से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. शहर में अभी बरवाअड्डा से श्रमिक चौक तक साढ़े पांच किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है. ऊर्जा विभाग पहले पेड़ काटने, फिर कटे पेड़ों की जड़ हटाने और अब 33 हजार और 11 हजार वोल्ट का तार खींचने के लिए आये दिन शट डाउन ले रहा है.

यह सिलसिला पिछले तीन माह से चल रहा है और इसमें अभी दो माह और लगने की संभावना है. बरवाअड्डा से श्रमिक चौक तक सड़क के किनारे 417 पेड़ काटे जा चुके हैं. अब 33 हजार वोल्ट का पोल लगाने के बाद उस पर एंगल लगाने का काम हो रहा है. ऊर्जा विभाग के अनुसार सड़क के बीच सेंटर से दोनों ओर 13 – 13 फीट छोड़कर पोल लगाये जा रहे हैं. अब तक 33 हजार की लाइन के लिए 80 और 11 हजार के लिए 60 पोल गाड़े जा चुके हैं.

ऐसे लिया जाता है शट डाउन : बुधवार को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक लाइन काटने की घोषणा थी. धैया रोड में सुबह में ही मजदूर आकर साइट पर बैठे रहे. जेइ की ओर से लाइन काटे जाने का इंतजार किया जा रहा.
था. लेकिन लाइन नौ बजे नहीं काटी गयी. 10 बजे शट डाउन लिया गया. इस कारण दो बजे की जगह अपराह्न तीन बजे लाइन आयी. धैया के कनीय पाइप लाइन और पोल शिफ्टिंग नहीं होने से रोड निर्माण में देरी इधर आरसीडी के कार्यपालक अभियंता डीके साह ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा पाइप लाइन और ऊर्जा विभाग की ओर से पोल की शिफ्टिंग के लिए राशि पहले ही दी जा चुकी है. उन दोनों विभागों की ओर से देर हो रही है. वे दोनों क्लियर करेंगे, रोड तुरंत बना दिया जायेगा. बताया कि पुल – पुलिया से लेकर सारा काम पूरा हो चुका है. काम हर हाल में नवंबर में पूरा करना है. पूरे रोड का निर्माण पर 37 करोड़ रुपये खर्च होना है.
क्या कहते हैं अफसर
पेड़ काटने और उसकी जड़ हटाने का काम वन विभाग करता है. पोल लगाने का काम विभाग की ओर से हो रहा है. तीन माह से काम जरूर हो रहा है. लेकिन अलग-अलग जगहों में अलग-अलग दिन शट डाउन लिया जा रहा है. लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए एक क्षेत्र में कम से कम लाइन काटी जा रही है. मेमको क्षेत्र में अब तक 20 दिन लाइन काटी गयी है.
श्याम कुमार पासवान, सहायक अभियंता, ऊर्जा विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें