Advertisement
विधि-व्यवस्था बिगड़ने से बढ़ रहा जनाक्रोश : सांसद
धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि जिले में विधि-व्यवस्था बिगड़ने से जनाक्रोश बढ़ रहा है. अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. बिगड़ती विधि-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री एवं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से बात करेंगे. शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से धनबाद में अपराध […]
धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि जिले में विधि-व्यवस्था बिगड़ने से जनाक्रोश बढ़ रहा है. अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. बिगड़ती विधि-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री एवं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से बात करेंगे. शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से धनबाद में अपराध की कई घटनाएं हुई.
ऐसा लग रहा है कि पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. राज्य एवं केंद्र में भाजपा की सरकार है. ऐसे में पार्टी की भी बदनामी हो रही है. कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है. लेकिन, सरकारी पार्टी की अपनी एक सीमा है. अपनी बातों को उचित प्लेटफॉर्म पर रखेंगे. पिछले दिनों नयी दिल्ली में सीएम को यहां की समस्या के बारे में कुछ बातें बतायी थी. जल्द ही रांची जा कर विधि-व्यवस्था पर अलग से बात करेंगे.
नौकरशाहों की मनमानी नहीं चलेगी :एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि जो नौकरशाह सरकार के मंत्री का फोन नहीं उठाते हैं, बातें नहीं सुनते हैं. वे सांसद, विधायक का क्या सुनेेंगे. लेकिन, यह नहीं चलेगा. सीएम से सारी बातें होंगी. विकास के मुद्दे पर भी सीएम से बात करेंगे. योजनाओं को अकारण लटकाने वालों की शिकायत होगी.
महिला हिंसा की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक : विधायक : धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने एक बार फिर कहा कि धनबाद में महिला हिंसा की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक है. इस मुद्दे पर डीजीपी से बात की है. जनता में अविश्वास बढ़ रहा है जो अच्छी बात नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement