सारवां. ब्लॉक में सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कृषि ऋण जागरुकता सप्ताह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन एसबीआइ रीजनल मैनेजर प्रशांत कुमार झा, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा, बीएओ विजय कुमार देव, बीएम अवधेश कुमार, फील्ड अफसर नेहा राय ने दीप जलाकर किया. इस दौरान किसानों को कृषि और व्यवसाय के लिए मिलने वाले ऋण की जानकारी दी गयी. वहीं, मुख्य अतिथि एसबीआइ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने कहा कि एसबीआइ के पास सुई से लेकर हवाई जहाज तक का ऋण उपलब्ध है. इसके लिए ग्राहकों को अर्हता को पूर्ण करना होता है. उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकतर योजनाओं का एसबीआइ के माध्यम से ही लाभ मिलता है. सरकार की योजनाओं में 90 फीसदी ग्राहक एसबीआइ के पास हैं. उन्होंने कहा कि पुराने लोन लेने वाले जो समझौता के तहत बैंक से सेटलमेंट करें यह सुविधा भी बैंक के पास है. वहीं, बीडीओ रजनीश कुमार ने कहा कि पौराणिक खेती की जगह आधुनिक खेती करें, जिसमें अधिक मुनाफा हो. जबकि सीओ ने कहा कि आवश्यकता पड़े तो ही लोन लें.
बैठक में ये रहे उपस्थित:
मौके पर एसबीआई आरएम प्रशांत कुमार झा, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश कुमार साहा, बीएओ विजय कुमार देव, बीएम अवधेश कुमार झा, फील्ड ऑफिसर नेहा राय, आरबीओ के अमित कुमार मोदी, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, बीटीएम आशीष दुबे, मुखिया मुबारक अंसारी, दिवाकर पासवान, किसान सुबास राय, संजय यादव, बद्री हाजरा, भोला यादव नीलेश प्रताप, श्रीकांत महतो, मोहिर ठाकुर, रघुनाथ यादव, अशोक यादव, मनोज राय, शिवनारायण वर्मा, राजेश पांडे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है