19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेयजल योजना का पाइप लगाने के नाम पर तोड़ी जा रहीं सड़कें, परेशानी

सारठ प्रखंड क्षेत्र में जलापूर्ति योजना का किया जा रहा काम

सारठ. प्रखंड क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के पाइप बिछाने के लिए सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. दरअसल, पीएचइडी की ओर से सारठ व पालाजोरी वृहत जलापूर्ति योजना के तहत बिछाये जा रहे पाइप दर्जनों गांवों में पक्की सड़क को उखाड़ कर संवेदक के द्वारा पाइप बिछाया जा रहा है. बताया गया कि लोकपुर, धावाबाद, पिपरासोल, पड़रिया समेत विभिन्न गांवों में संवेदक ने जेसीबी लगाकर पक्की सड़क को तोड़ कर पाइप बिछाया, जिसके बाद उसी छोड़ दिया जा रहा है. इससे राहगीरों को आये दिन हादसों का शिकार होना पड़ रहा है. शिमला पंचायत के पंसस रघुनंदन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने उपायुक्त व सारठ विधायक को पत्र भेज कर सूचित किया है कि पेयजलापूर्ति विभाग द्वारा कई सारे गांवों में पाइप लगाकर सड़क को कोड़ कर छोड़ दिया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताया गया कि बिना आरइओ या पीडब्ल्यूडी विभाग से एनओसी के लिए ही संवेदक के द्वारा अनियमितता पूर्ण कार्य किया जा रहा है. इससे लोगों को खासा परेशानी हो रही है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि कई गांवों से शिकायतें आ रही है. संवेदक द्वारा बिना विभाग से एनओसी लेकर ही पक्की सड़कों की खुदाई कर पाइप लगाया जा रहा है. संबंधित कार्यपालक अभियंता से इस बावत पत्राचार किया जाएगा. सड़कों को अगर खुदाई कर पाइप लगाया जाता है तो उसे पुनः उसी स्थिति में करने का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel