संवाददाता, देवघर : देवघर से बासुकीनाथ फोरलेन निर्माण के दायरे में 175 मकान आ गया है. इन 175 मकानों को नहीं हटाये जाने की वजह से देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का काम प्रभावित हो गया है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने देवघर भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र लिखकर देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन में कुल 175 मकानों की मुआवजा राशि जल्द भुगतान करने का आग्रह किया है, ताकि मकान को हटाकर निर्माण कार्य चालू किया जा सके. एनएचएआइ के अनुसार इन 175 मकान वालों को मुआवजा राशि नहीं मिल पायी है, जिस कारण मकान तोड़ने में कठनाई हो रही है. मकान हटाने के लिए मालिकों को मुआवजा राशि का भुगतान करना है. एनएचएआइ के अनुसार देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन में कुल 126 करोड़ रुपये भू-अर्जन के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय को दिया जा चुका है, इसमें अभी तक 101 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. कुल 175 मकान सीधे तौर पर देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन के मार्ग में आ रहे हैं, जिसमें हरला, बसडीहा, सिरसा आदि मौजा में अधिकतर मकान हैं. दिसंबर में देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से एनएच- 114 ए पर कुल 1444 करोड़ रुपये की लागत से देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का टेंडर अप्रैल 2023 में फाइनल हुआ है. इस फोरलेन की लंबाई 45.16 किलोमीटर होगी. इसमें 50 फीसदी सड़क का काम ग्रीन फील्ड एरिया में किया जा रहा है. इस मार्ग में देवघर का घोरमारा, दुमका का तालझारी, सहारा व जरमुंडी में बाइपास निर्माण कार्य किया जा रहा है. हाइलाइट्स एनएचएआइ के पीडी ने भू-अर्जन पदाधिकारी से जल्द भुगतान का किया आग्रह भू-अर्जन को फंड मुहैया कराये जाने के बाद भी भुगतान लंबित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है