सारठ बाजार . प्रखंड अंतर्गत बगडबरा पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की एजीएम व सीएलएफ की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता संकुल संगठन के अध्यक्ष सरस्वती देवी ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत बगडबरा मुखिया अशोक कुमार मंडल तथा जेएसएलपीएस के बीपीएम विधु शेखर झा , आFपीआरपी रूमा मंडल, सीसी अजय कुमार संतोषी ने संयुक्त रूप से किया. बीपीएम ने कहा कि सरकार द्वारा आजीविका सशक्तिकरण के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं जैसे सामुदायिक निवेश निधि, चक्रीय निधि और कैश क्रेडिट लिंक के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जा रहा है. इसके जरिये ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. बैठक में 2024-25 का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया. बैठक में मीना देवी, पम्मी कुमारी , किरन देवी को अच्छे कार्य करने के लिए सीएलएफ से प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संकुल की अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष तथा लेखापाल समेत संकुल की दीदियां मौजूद थीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

