10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एम्स. आदिवासी समुदाय में उच्च रक्तचाप के बढ़ते मामलों पर वेबिनार

झारखंड के आदिवासी समुदायों में उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) संबंधी स्वास्थ्य चुनौतियों पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, देवीपुर. झारखंड के आदिवासी समुदायों में उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) संबंधी स्वास्थ्य चुनौतियों पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया. सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा विभाग सीएफएम, एम्स देवघर और एम्स ऋषिकेश के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. आयोजन समिति की अगुवाई एम्स निदेशक प्रो. डॉ. नितिन एम. गंगाने, प्रो. डॉ.हरमिंदर सिंह डीन ऐक्डमिक्स एम्स देवघर ने संभाली. वहीं इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन अध्यक्ष, प्रो. डॉ. जी. जाह्नवी डीन छात्र कल्याण और विभागाध्यक्ष सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा विभाग सीएफएम एम्स देवघर ने की. कार्यक्रम का प्रसारण सोशल साइट पर किया गया, जिसमें झारखंड के आदिवासी समुदायों के भीतर उच्च रक्तचाप की बढ़ती परेशानियां और विभिन्न मुद्दे केंद्रित थे. कार्यक्रम में शैक्षणिक नेताओं, चिकित्सा पेशेवरों और शोधकर्ताओं को एक साथ लाया गया. ताकि अद्वितीय चुनौतियों पर चर्चा की जा सके और जमीनी स्तर पर गैर-संक्रामक रोगों एनसीडीएस की रोकथाम, स्क्रीनिंग और प्रबंधन के लिए सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील, कार्रवाई योग्य रणनीतियों को तैयार किया जा सके. वैज्ञानिक सत्रों में विशिष्ट व्याख्यान शामिल थे, जिनमें सामाजिक-सांस्कृतिक निर्धारकों, बदलती आहार संबंधी आदतों, दूरदराज के क्षेत्रों में रसद संबंधी बाधाओं, फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की भूमिका, और टेली मेडिसिन जैसे तकनीकी नवाचार को शामिल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel