संवाददाता, देवघर. देवघर शहरी क्षेत्र में मार्च माह में ही जलस्तर के नीचे चला गया है. शहरी क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत का सामना कर पड़ रहा है. इसका फायदा पानी कारोबारी जमकर उठा रहे हैं. निगम की ओर से लोगों को नियमित रूप से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है. उन्हें दो से तीन दिन पर पानी मिल रहा है. इससे शहर के लोगों के अलावा बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जबकि पानी कारोबारी पूरे शहर के घर-घर, दुकान, होटल, बड़े-बड़े मॉल में आराम से पानी की सप्लाई कर रहे हैं. एक तरफ शहरी क्षेत्र के लोगों को निगम से नियमित पानी नहीं मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर पानी के कारोबारी बोतल, जार और पानी टैंकर से पानी की सप्लाई कर रहे हैं. लोगों को महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है. पानी कारोबारी निगम को टैक्स भी नहीं दे रहे हैं और लोगों को भी कई बार बाजार से ऊंचे रेट में भी पानी बेच रहे हैं. कुल मिलाकर निगम को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. वहीं आम लोगों को इसके लिए महंगी कीमत देनी पड़ रही है. इस संबंध में निवर्तमान पार्षद शैलजा देवी ने कहा कि निगम की ओर से पानी कारोबारियों को लाइसेंस लेने के लिए नोटिस देने के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, जबकि शहर में पानी का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है