पालोजोरी. प्रखंड सभागार में शनिवार को बीआरसी प्रभारी बीइइओ अमिताभ कुमार झा ने सीआरपी-बीआरपी के साथ बैठक की. इस दौरान विभागीय कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं, बीपीओ नारायण मंडल उपस्थित रहे. बीइइओ ने यू डायस प्रोग्रेशन 2025-26 के अलावा, स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत नामांकन को ऑनलाइन करने, एमडीएम, स्कूल ग्रांट यूटिलाइजेशन 2024-25, सीआरपी, बीआरपी द्वारा स्कूल मॉनिटरिंग कार्य की समीक्षा की गयी. बताया गया कि यू-डाइस प्रोग्रेशन को 30 मई तक पूर्ण करने की तिथि स्टेट द्वारा दी गयी है. इसीलिए दिए गए शेड्यूल के अनुसार संबंधित सीआरपी विद्यालय प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण करेंगे. निर्देश दिया गया कि सभी सीआरपी अपने संकुल के स्कूलों के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सारे रिकॉर्ड को बीआरसी में मंगवायेंगे और संबंधित आंकड़ा को पूर्ण करेंगे. यह भी कहा कि जिस स्कूल में आइसीटी इंस्ट्रक्टर है, उन्हें भी अपने शेड्यूल के अनुसार आना है, जिससे पालोजोरी ब्लॉक के स्कूलों का यू डायस प्रोग्रेशन तेजी से कंप्लीट कराया जा सके. वहीं, बीपीओ नारायण मंडल ने कहा कि सभी निजी स्कूलों को भी यू-डायस प्रोग्रेशन पूरा करना है. मौके पर अनंत दास, नितिन राय, मनोज तिवारी, राजेंद्र राय, अकील परवेज, मजहर अंसारी, कामदेव भंडारी, सुकुमार राय आदि मौजूद थे. ——- यू डायस प्रोग्रेशन 2025-26 को लेकर बीइइओ ने सीआरपी के साथ की बैठक, दिए निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है