13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर में ढाई घंटे के अंदर दो गाेलीकांड, घायल ने की अपराधियों की पहचान, जांच में जुटी पुलिस

देवघर में ढाई घंटे के अंदर दो गाेलीकांड हुए. पहला मामला खोरादह मुहल्ले का है, जहां दूध दुह रहे अधेड़ को पीछे से कंधे में गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. वहीं दूसरा मामला झौंसागढ़ी का है, जहां परमानंद केसरी के नवनिर्मित मकान को टारगेट कर अज्ञात अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की और भाग निकले.

Deoghar News: देवघर नगर थाना क्षेत्र के खोरादह मुहल्ले में मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे जमीन विवाद में एक अधेड़ को गोली मार दी गई. गोलीबारी में घायल सीताराम यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि सीताराम अपने घर में गाय दुह रहे थे. उसी दौरान पीछे से आकर आरोपितों ने उसके कंधे में गोली मार दी और वे लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. सीताराम ने भागते हुए कुछ आरोपितों को देखकर पहचान ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन आये और तुरंत सीताराम को उठाकर इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉ अमरीश ठाकुर ने तुरंत सीताराम को ओटी में शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार किया.

डॉ ठाकुर के मुताबिक सीताराम के बाएं कंधे में गोली आरपार हो गयी है. फिलहाल, सीताराम की हालत खतरे से बाहर है. उधर घटना की सूचना पाकर नगर थाने के प्रभारी थानेदार एसआइ रविंद्र कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर सदर अस्पताल पहुंचे. जांच-पड़ताल के उन्होंने घायल सीताराम का बयान लिया. बाद में एसडीपीओ पवन कुमार व नगर अंचल इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली. नगर थाने की पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरु कर दी है. जानकारी हो कि सीताराम सहित उसके पड़ोसियों के बीच जमीन विवाद में करीब सात महीने पूर्व नगर थाने में दोनों तरफ से काउंटर केस भी दर्ज कराया गया था. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

सीताराम ने प्रमोद यादव पर लगाया गोली मारने का आराेप

सीताराम ने पुलिस को बताया कि बगल के लोगों से उनका जमीन विवाद चल रहा है. पहले दो अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बनकर उनके घर आये और दूध की दर पूछने लगे. इसी बीच प्रमोद यादव, विष्णु यादव, पवन यादव, शालीग्राम यादव व दो-तीन अज्ञात लोग पहुंचे. प्रमोद ने सीधे उन पर गोली चला दी, जो बाएं कंधे में लगा. इसके बाद सभी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. सीताराम ने बताया कि दो महीने पूर्व भी उनके दामाद सहित परिजनों को दूसरे पक्ष के लोगों ने छेड़खानी के केस में फंसा दिया था. केस अभी नगर थाना में पेंडिंंग ही है.

  • कार में लगीं तीन गोलियां, शीशा हुआ चकनाचूर

  • पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी को खंगाला

ढाई घंटे के अंदर दो गोलीकांड

देवघर में मंगलवार रात को नगर थाना क्षेत्र में ढाई घंटे के अंदर गोलीकांड की दो घटनाएं हुईं. खाेरादह में जमीन विवाद में फायरिंग के अलावा रात करीब 11:10 बजे झौंसागढ़ी सदर अस्पताल रोड स्थित परमानंद केसरी के नवनिर्मित मकान को टारगेट कर अज्ञात अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की और वे लोग भाग निकले. गोलीकांड में गोली उस घर के सामने खड़ी वीडियोग्राफी का काम करने वाले आनंद मोहन की कार में लगी. इससे कार का पिछला शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पवन कुमार सहित नगर के प्रभारी थानेदार रविंद्र कुमार, एसआइ चंदन दुबे पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गये. कार के मालिक आनंद से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस बगल के एक होटल में लगे सीसीटीवी खंगाली. सीसीटीवी देखने के बाद पता चला कि अपराधी दो की संख्या में पैदल आये और फायरिंग कर फरार हो गये. एसडीपीओ ने बताया कि फायरिंग की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. घटना कैसे हुई और इसके पीछे किसका हाथ है, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. हाल ही में परमानंद ने इस घर को बनाया है. इस घर में वर्तमान में कोई नहीं रहते हैं.

Also Read: धनबाद : कोयला तस्करी में वर्चस्व को ले सिजुआ में दो युवकों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel