संवाददाता, देवघर : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के मद्देनजर नगर निगम ने केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा व हर घर स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतारने के लिए चरणबद्ध कार्ययोजना की शुरुआत कर दी है. निगम ने इस अभियान को जनभागीदारी से जोड़ने का निर्णय लिया है, ताकि शहर हर दृष्टिकोण से स्वच्छ और देशभक्ति से ओत-प्रोत नजर आये. अभियान के दूसरे और तीसरे चरण में नगर निगम की टीमें घर-घर जाकर नागरिकों को कचरा पृथक्करण, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा नहीं फेंकने तथा मुहल्ला स्तर पर साफ-सफाई के लिए प्रेरित कर रही हैं. वहीं, स्वच्छता एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जा रहा है.
झंडा वितरण के बाद अब सुरक्षित संग्रहण की तैयारी
स्वतंत्रता दिवस समारोहों के बाद तिरंगे झंडों को सम्मानपूर्वक सुरक्षित रखने के लिए नगर निगम ने शहर के विभिन्न आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकल) केंद्रों को संग्रहण स्थल के रूप में चिन्हित किया है. लोगों से अपील की गयी है कि वे अपने तिरंगे झंडों को नियत समय पर इन केंद्रों पर जमा करें ताकि उनका उचित तरीके से संरक्षण हो सके.
सोमवार से दैनिक रिपोर्टिंग व्यवस्था लागू
निगम ने सोमवार 11 अगस्त से सफाई अभियान, घर-घर संपर्क का रूपांतरण, आरआरआर केंद्रों की स्थापना, झंडा निर्माण व फहराने की गतिविधियां एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी से जुड़ी दैनिक रिपोर्टिंग व्यवस्था शुरू की है. ये रिपोर्ट नियमित रूप से राज्य मुख्यालय को भेजी जा रही हैं.
डिजिटल माध्यम से भी जोड़ा गया आमजन को
अभियान को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी जीवंत बनाने की दिशा में निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर #HarGharTiranga एवं #HarGharSwachhata हैशटैग का अधिकतम प्रयोग करें ताकि अभियान की व्यापक पहुंच बन सके. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने ने सभी नगर प्रबंधकों एवं शाखा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस अभियान की सभी गतिविधियों को पूरी गंभीरता से क्रियान्वित करें. साथ ही, नगरवासियों को इस राष्ट्रव्यापी अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित करें ताकि देवघर न केवल स्वच्छता में बल्कि देशभक्ति की भावना में भी राज्य का अग्रणी नगर बन सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

