सारवां. प्रखंड सभागार में बुधवार को बूथों और घरों के नजरी नक्शा( जियो-फेंसिंग) को लेकर बीएलओ व सुपरवाइजरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान चुनाव कोषांग दुमका हेल्प डेस्क मैनेजर कुमार सूरज ने बीएलओ व सुपरवाइजरों को बूथाें का नजरी नक्शा तैयार करने, नक्शे में गांव-घरों को चिन्हित करने के साथ नक्शा को गूगल मैप पर अपलोड करने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. उन्होंने 28 जून तक हर हाल में अपने क्षेत्र के बूथों व गांव-घरों का नक्शा जियो फेंसिंग गूगल एप पर अपलोड को लेकर तय तिथि तक कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, जेएसएस प्रमोद कुमार, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, मास्टर ट्रेनर बसंत ठाकुर, सुनील कुमार झा, आशीष दुबे, सुपरवाइजर अमरेंद्रनाथ तिवारी, विनय कुमार, प्रेम मुर्मू, अश्विनी ठाकुर, बीएलओ प्रमिला यादव, मीना देवी, सुनीता कुमारी, रिंकू देवी, सुमित्रा वर्मा, गीता कुमारी सिंह, माधुरी देवी, रेणु कुमारी, चंदा कुमारी, सविता देवी, संगीता देवी, रेनू कुमारी, बीपी कुमारी आदि 85 मतदान केंद्र के बीएलओ और सुपरवाइजरों ने प्रशिक्षण लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है