मधुपुर . शहर के बावनबीघा स्थित सांख्य योग के लिए विश्व प्रसिद्ध कापिल मठ परिसर से चोरों ने नकदी समेत हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना को लेकर कापिल मठ के शिष्य प्रियरंजन बंदोपाध्याय ने मंगलवार को मधुपुर थाना जाकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि मठ के सन्यासी करुणा प्रकाश पश्चिम बंगाल के कर्सियांग मठ गये हुए है. उनके कमरे की सफाई के लिए जब मठ के माली और अन्य लोग पहुंचे, तो देखा दरवाजा टूटा हुआ है. अंदर में सारा सामान यथावत रखा है. लेकिन स्वामी करुणा प्रकाश की अलमारी को तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब तीस हजार नकद, एक सोने की अंगूठी कीमत करीब 50 हजार, केनरा बैंक का चेक बुक, पासबुक चुरा ले गये है. मठ के लोगों ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. मठ से साधु का सामान चोरी की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. कापिल मठ के शिष्य चुन्नीलाल पटेल, सत्यव्रत मिश्रा, महेश मिश्रा, भोला पटेल, मनोज पटेल, शांतनु मुखोपाध्याय, अरविंद कुमार, दीनू पटेल, शंभू मंडल, विनोद शर्मा, डी. राय, रवि टिबड़ेवाल, गौतम मुखर्जी, पंकज कुमार, पूनम शर्मा, स्वाति राय, उत्तम प्रसाद राय, समर समेत दर्जनों शिष्यों ने कापिल मठ में चोरी की घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए मामले में संलिप्त दोषी की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

