देवीपुर. मुख्य रेल रूट अंतर्गत शंकरपुर के रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कराने की लोगों ने मांग की है. इस संबंध में मुखिया विभा देवी, पंचायत समिति सदस्य आशा देवी, प्रमुख प्रतिनिधि नीलम यादव, उमेश शर्मा, कुंदन चौधरी, प्रकाश मंडल ने कहा कि शंकरपुर क्रॉसिंग पर रेलवे फाटक बंद किये जाने के कारण लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रह है. वहीं, स्कूल में पढ़नेवाले विद्यार्थी को भी घर से स्कूल ओर स्कूल से घर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया कि शंकरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहले रेलवे फाटक था तो स्कूली बच्चों व राहगीरों को आवागमन में सहूलियत होती थी. रेलवे फाटक बंद होने से उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी सीनियर सिटीजन महिला व पुरुषों को होती है. स्थानीय लोगों की मानें तो रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय कई लोग दुर्घटना के शिकार भी हो गये हैं. विदित हो कि 21 जुलाई 2025 को अमृत महोत्सव के तहत शंकरपुर रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ था. इस दौरान ग्रामीणों ने डीआरएम को आवेदन देकर ओवरब्रिज बनाने की मांग की थी. ग्रामीणों ने कहा कि पांच माह बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा ओवरब्रिज बनाने की दिशा में कोई पहल नहीं की है. जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

