सारठ बाजार. थाना क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गया. दरअसल, सारठ-देवघर पथ पर स्थित रानीगंज पेट्रोल पंप के पास कार और बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें जामताड़ा निवासी बाइक सवार विशेश्वर महतो व भोला पासवान घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उठाकर सारठ सीएचसी पहुंचाया. जहां पर ऑन ड्यूटी डाक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया. उधर, पुलिस दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर जांच में जुटी है. वहीं, खेरबनी मोड़ के पास बाइक ने सारठ से मेला देखकर पैदल जा रहे खेरबनी निवासी दिलीप मांझी (38 वर्ष) को धक्का मार दिया. हादसे में पैदल जा रहे दिलीप मांझी और बाइक चालक भी घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सारठ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने घायल दिलीप मांझी व बाइक चालक थाना क्षेत्र के महेशलेटी गांव निवासी जयप्रकाश सिन्हा को प्राथमिक उपचार कर देवघर रेफर कर दिया है. वहीं, सारठ-चितरा भाया बिरमाटी सड़क पर चकनवाडीह गांव के पास दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर होने से महिला समेत तीन लोग घायल हो गया. बताया गया कि गजियाडीह गांव निवासी टुनटुन मोहली (35 वर्ष) बाइक से घर जा रहा था. उसी दौरान सामने बाइक से आ रही बगदाहा गांव निवासी कारू मिर्धा व पत्नी बाइक से जा रहा था. इसी बीच दोनों में बाइक में टक्कर हो गयी, जिसमे कारू मोहाली और टुनटुन मोहाली गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सारठ सीएचसी में किया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

